
हरदोई। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता में विनीत अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. निखिलेश शरण ने सड़क सुरक्षा शपथ के माध्यम से किया। प्राचार्य ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर सतर्कता अत्यंत आवश्यक है क्योंकि सामान्य लापरवाही अक्सर दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि जिले में दुर्घटनाओं की दर सामान्य से अधिक है, इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे सड़क पर सुरक्षित रहें और दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को “गोल्डेन आवर” के भीतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का थीम था — “सड़कों पर लापरवाही, दुर्घटना को दावत”। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुरेंद्र प्रताप और सदस्य डॉ. सुधीर कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता में कुल 28 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं।
चित्रकला पोस्टर का मूल्यांकन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिलप्रीत कौर और नमिता त्रिपाठी ने किया। परिणाम में विनीत अवस्थी प्रथम, कौशिकी गुप्ता द्वितीय, और निकिता रावत तृतीय स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय के समारोहक डॉ. अजित आनन्दमणि ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हैं बल्कि यह जागरूकता समाज के अन्य वर्गों तक भी पहुँचती है।
रिपोर्ट: संवाददाता, हरदोई