
आँवलखेड़ा (आगरा)। बरहन थाना क्षेत्र के जमालनगर भैंस रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेल लाइन पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली–हावड़ा रेलमार्ग के 7 नंबर पोल के पास मंगलवार सुबह करीब 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। सुबह-सुबह रेल पटरी से गुजर रहे मजदूरों ने शव देखकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर आँवलखेड़ा चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को ट्रैक से हटवाया। पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया आशंका है कि युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या यात्रा टिकट नहीं मिला है। वह नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान कराने की कोशिश की, परंतु सफलता नहीं मिली।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। साथ ही युवक की फोटो इंटरनेट मीडिया और आसपास के थाना क्षेत्रों में भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।