
संडीला (हरदोई)।
नगर पालिका परिषद संडीला में एचसीएल फाउंडेशन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला सफाई कर्मियों को पुष्पमाला, प्रशस्ति पत्र और पी.पी.ई. किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाना और स्वच्छता के क्षेत्र में उनके योगदान को सम्मान देना था। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन मो. रईस अंसारी ने कहा — “सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके परिश्रम से ही नगर स्वच्छ और स्वस्थ बनता है।” उन्होंने सभी महिला कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने मिशन शक्ति अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि यह पहल महिलाओं की आत्मनिर्भरता और गरिमा बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। नगर पालिका के अधिकारियों ने भी सफाई कर्मियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सफाई व खाद्य निरीक्षक राजमंगल सिंह, एचसीएल टीम के निखिल, दीपक, प्रियंका यादव समेत बड़ी संख्या में महिला सफाई कर्मी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नारी सशक्तिकरण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।