करवा चौथ दंगल की तैयारियाँ अंतिम चरण में — उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक होंगे मुख्य अतिथि

मल्लावां (हरदोई)।
करवा चौथ के शुभ अवसर पर मल्लावां में होने जा रहे विशाल दंगल की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस पारंपरिक आयोजन का संयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक द्वारा किया जा रहा है। यह दंगल उनके पिता स्वर्गीय सुरेश पाठक एवं चाचा सुभाष चंद्र पाठक की पुण्य स्मृति को समर्पित है।

दंगल स्थल पर एक दिन पूर्व राजेश पाठक स्वयं पहुंचे और व्यवस्थाओं का मुआयना करते हुए अपने सहयोगियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और समाज को एकता के सूत्र में बांधना है।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तैयारियों का जायजा राजेश पाठक के सहयोगियों ने देर शाम तक लिया और स्थानीय नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर समाजसेवी मनोज अग्निहोत्री, परवेज आलम, अजय शर्मा, विकास पाठक, अनिल पाठक, गौरव पाठक सहित क्षेत्र के अनेक संभ्रांत नागरिक सदहा ताल तपसी बाबा स्थल पर मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में दंगल को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है।