बाराबंकी: मिशन शक्ति पखवाड़ा में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन पर कार्यक्रम आयोजित

सूरतगंज, बाराबंकी। शनिवार को कांती महाविद्यालय में मिशन शक्ति पखवाड़ा के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कालेज प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ सिंह, उप प्राचार्या प्रफुल्लिता सिंह और एडमिन-रजिस्ट्रार सौरभ मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर की।

कार्यक्रम में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “सावधानी ही सुरक्षा का मूल मंत्र है।” उन्होंने डायल 112, 1076, 108, 1090 और 102 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर मार्शल आर्ट ट्रेनर धीरज मिश्रा, रोट्रैक्टर माही भान और रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी भारती गुप्ता ने छात्राओं को समस्याओं से निपटने के उपाय बताये। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत और कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।