
जसवंतनगर। शनिवार को थाना कोतवाली सभागार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसीलदार नेहा सचान की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया, जबकि थानाध्यक्ष कमल भाटी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुल चार शिकायतें दर्ज हुईं, जो मुख्य रूप से राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि बाकी दो शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर अधिकारियों को भौतिक सत्यापन सहित गुणवत्ता और पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में सिटी इंचार्ज मनीष कुमार, थाना स्टाफ, राजस्व लेखपाल और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। तहसीलदार ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का न्याय संगत और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।