
फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए थे। कुल 384 परीक्षार्थियों में से 194 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो पालियों में परीक्षा कराई। पूरे परीक्षा केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। वहीं, परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी और बैठने की व्यवस्था एसडीएम की देखरेख में सुनिश्चित कराई गई।
अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की। इस दौरान पीसीएस परीक्षा में कुल 190 परीक्षार्थियों में से 4 पुरुष और 184 महिला परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से अनुशासनहीनता या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। परीक्षा पूर्णतया शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई गई।