
निंदूरा, बाराबंकी। विकासखंड निंदूरा क्षेत्र के बड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकी गांव में हरे पेड़ों की अवैध कटाई और निकासी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव में वन विभाग से परमिट लेकर तेरह आम के हरे पेड़ तो काटे गए, लेकिन लकड़ी की ढुलान के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं की गई।
नियमों के अनुसार, पेड़ों की लकड़ी परिवहन करने के लिए वन विभाग द्वारा ट्रांजिट पास (टीपी) जारी किया जाना अनिवार्य होता है, ताकि लकड़ी की वैध आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। मगर बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने बिना टीपी बनवाए ही पूरी लकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से मौके से उठा ली, जिससे विभागीय नियमों की अनदेखी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब क्षेत्र में इस तरह नियमों को दरकिनार किया गया हो। इससे न केवल वन संपदा की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है।
इस संबंध में वन क्षेत्र अधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभागीय टीम को मौके पर भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके।