
प्रयागराज।केंद्रीय कारागार नैनी के पास रविवार सुबह एक रोडवेज बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को समय रहते साइड कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार व्यक्ति शहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने अचानक रफ्तार बढ़ा दी और उसे ओवरटेक करने की कोशिश में करीब आ गई। हादसे से बचने के बाद जब बाइक सवार ने विरोध किया तो बस चालक ने दादागिरी दिखाते हुए दोबारा उस पर बस चढ़ाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज चालकों की मनमानी और लापरवाही से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।