फिरोजाबाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

फिरोजाबाद।एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रसूलपुर की मिशन शक्ति पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी संतोष पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग बच्ची को अकेला देखकर दुष्कर्म का प्रयास किया था।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान फेज़ 05 के तहत की गई है, जो जनपद में महिलाओं और नाबालिगों से संबंधित अपराधों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करता है।