
खेरागढ़।रविवार को गांव भाकर में एक नवजात बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मृत बालिका के गले पर निशान पाए गए हैं।
घटना के समय घर पर कोई परिजन मौजूद नहीं था। मृतका के पिता कुरुक्षेत्र में पत्थर का काम करते हैं, दादा खेरागढ़ में फर्नीचर की दुकान पर थे, जबकि दादी आगरा में रिश्तेदारी में गई हुई थीं। घर लौटने पर बालिका को मृत अवस्था में देख परिवार के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। दादा-दादी ने बच्ची की मां संगीता पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
एसीपी प्रीता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और तहकीकात के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।