झांसी में पुलिस मुठभेड़: लूट कर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल

झांसी, 13 अक्टूबर 2025। झांसी पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी मौके पर ही समर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी प्रीति सिंह स्वयं मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

लूट के बाद शुरू हुई तलाश

जानकारी के अनुसार, रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजवाहा निवासी रंजीत ने सीपरी थाना पुलिस को सूचना दी थी कि 12 अक्टूबर को ग्राम खोड़न के पास दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और ₹200 नकद लूट लिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सीपरी पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

रविवार देर रात थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सुदामापुरी जंगल की तरफ दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा, तो उन्होंने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा भाग न सका और उसने समर्पण कर दिया।

आरोपियों की पहचान

घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम विजय वाल्मीकि, निवासी गुलाम गोस खां पार्क, थाना शहर कोतवाली बताया, जबकि समर्पण करने वाले बदमाश का नाम करण झा, निवासी खजूर बाग है।
दोनों ने पुलिस के सामने रिक्शा चालक के साथ लूट की वारदात को कबूल किया। पुलिस ने उनके पास से ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, ₹200 नकद, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।