
देवरिया, 13 अक्टूबर 2025। लार थाना क्षेत्र के हरी कुंडावल गांव में सोमवार सुबह एक 20 वर्षीय युवती का शव घर के बगल की गली में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मनीषा (पुत्री विरन) के रूप में हुई है, जो उग्रसेन इंटर कॉलेज, लार रोड में कक्षा 11 की छात्रा थी।
सुबह ग्रामीणों ने युवती को मृत अवस्था में गली में पड़ा देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने संभाली जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष लार महेंद्र चतुर्वेदी, सीओ सलेमपुर मनोज कुमार, एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह और एसपी संजीव सुमन स्वयं मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गई।
मौके पर डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक टीम और एसओजी टीम ने अपनी जांच शुरू की है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं — हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना — पर जांच कर रही है।
परिवार में मातम
मनीषा छह बहनों में तीसरे नंबर की थी और उसके दो भाई भी हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।