
खेरागढ़। जगनेर ब्लॉक के युवा स्वयंसेवक शिवम मुदगल के नेतृत्व में श्री ग्वाल बाबा आदर्श इंटर कॉलेज, जगनेर में “मेरा युवा भारत” के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवराज सिंह और कॉलेज प्रबंधक दीपक बंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन पुष्पेंद्र मुदगल और आशीष दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।
शिवम मुदगल ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद और रेस जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में भोला यादव की टीम ने और लड़कियों में प्रतिज्ञा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निशांत शर्मा, शिवम उपाध्याय, सौरभ मुदगल, छवि, कृतिका, राखी, सोनम सहित कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना बताया गया।