
बाराबंकी। बड्डूपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का आरोप लगा है। घुंघटेर थाना क्षेत्र के ददेरा गांव में मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, ददेरा गांव निवासी 35 वर्षीय हनुमंत पुत्र जोखे सोमवार रात अपनी पत्नी पूजा के साथ यह कहकर घर से निकले थे कि वे देवां मेला देखने जा रहे हैं। देर रात तक दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने ताहिरपुर-ददेरा बॉर्डर के पास एक गड्ढे में हनुमंत का शव पड़ा देखा। पास में ही उनकी मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी।
मृतक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या लोहे की रॉड या किसी भारी वस्तु से की गई लगती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के भाई पुत्ती लाल ने अपनी भाभी पूजा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूजा के किसी युवक से अवैध संबंध थे और जब हनुमंत ने इसका विरोध किया तो वह पिछले छह महीनों से धमकी दे रही थी कि “तुम्हारी हत्या करवा दूंगी।” पुत्ती लाल ने यह भी दावा किया कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या है। उन्होंने कहा कि हनुमंत की चाकू से गोदकर हत्या की गई और फिर घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई।
गांव के लोगों के अनुसार, घटना के समय हनुमंत की मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी पूजा और उनका छोटा बेटा भी सवार थे, लेकिन दोनों को कोई चोट नहीं आई, जिससे एक्सीडेंट की थ्योरी संदिग्ध मानी जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है।
गांव में इस वारदात से मातम और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।