
मथुरा, 15 अक्टूबर 2025।
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के दृष्टिगत मंगलवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने वृंदावन स्थित केसी घाट और परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, वाटर लॉगिंग, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था और पेचवर्क जैसे बिंदुओं का विस्तार से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि यम द्वितीया पर्व से पूर्व घाटों की डि-सिल्टिंग (गाद हटाने) का कार्य पूर्ण किया जाए तथा घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि केसी घाट के आसपास लगे डस्टबिनों की साफ-सफाई की जाए और आवश्यकता अनुसार नए डस्टबिन लगाए जाएं।
नगर आयुक्त ने उज्जवल बृज संस्था को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग और घाटों के आसपास उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था बनाए रखी जाए और कूड़ा स्थलों की समय पर सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने अवर अभियंता (निर्माण) अरुण कुमार को निर्देश दिया कि यमुना नदी के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम और स्टीमर की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। परिक्रमा मार्ग पर आवागमन सुचारु रखने हेतु अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि घाटों एवं उनसे जुड़े मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए और जहां आवश्यक हो वहां सोलर लाइटें स्थापित की जाएं। साथ ही नालों की टेपिंग की जाए ताकि जलभराव की कोई समस्या न रहे।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक, अधिशासी अभियंता राम कैलाश, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र, सफाई निरीक्षक सुभाष चंद्र, अवर अभियंता अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।