
हरदोई। माधौगंज डायट में आयोजित “कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2025” का शुभारंभ प्राचार्य डायट ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस प्रतियोगिता में जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ने “एकता” थीम पर अपनी कहानी सुनाई। कार्यक्रम का संचालन नोडल प्रवक्ता अनीता कुमारी ने किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में सी.एस.एन से सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर साधना शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिखा पाण्डेय और डायट से प्रवक्ता मनीष मोहम्मद शामिल रहे।
प्रतियोगिता के परिणामों में ब्लॉक माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय रुइया की संध्या देवी प्रथम स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर ब्लॉक शाहाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद की अर्चना मिश्रा और तीसरे स्थान पर ब्लॉक संडीला के प्राथमिक विद्यालय जम्मू की प्रियंका जायसवाल रही।
इस अवसर पर प्रवक्ता उमेश चंद्र, पीतांबर चौरसिया, दिवाकर यादव, चतुर्भुज नारायण और जोगिंदर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ने शिक्षकों की रचनात्मकता और कहानी कहने की क्षमता को प्रदर्शित किया।
प्रतिभागियों ने एकता के महत्व को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया और बच्चों तथा समाज में सह-अस्तित्व और भाईचारे की भावना को उजागर किया। संध्या देवी की प्रस्तुति ने निर्णायक मंडल और श्रोताओं को विशेष रूप से प्रभावित किया और उन्हें प्रथम स्थान दिलाया।
इस प्रतियोगिता से शिक्षकों में कहानी कहने की रुचि और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला, वहीं एकता के संदेश को भी व्यापक रूप से साझा करने का अवसर मिला।