जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में सुनी 115 शिकायतें, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

हरदोई। आज कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 115 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समाधान समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने पर जोर दिया गया।

जन सुनवाई में एक महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया और दो लोगों के राशन कार्ड बनाए गए। वहीं, एक विकलांग व्यक्ति की पेंशन से जुड़ी समस्या का समाधान भी किया गया। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराधिकार से संबंधित किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के सभी आवेदन समय पर निस्तारित किए जाएं।

इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरूणिमा श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सुनवाई का उद्देश्य सीधे जनता की समस्याओं को सुनना और उनका शीघ्र समाधान करना है, जिससे शासन व्यवस्था में पारदर्शिता और जनता का विश्वास बढ़े।