
जौनपुर। गुलाबी देवी महाविद्यालय, सिद्धीकपुर में पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय परिसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने उनके जीवन और समाजसेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामेश शुक्ल ने कहा कि स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने हमेशा सादगीपूर्ण जीवन जिया और गरीबों के सुख-दुःख में शामिल होते थे। उनके कार्यों और व्यक्तित्व ने समाज में हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहने की बात कही गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक लालचंद यादव लाले, प्रबंधक कृष्ण चन्द्र यादव आशीष, प्राचार्य डॉ. रमाशंकर, डॉ. पंकज, डॉ. पिंटू गुप्ता, रामजीत, अशोक यादव, अंकुर यादव, एडवोकेट कृष्णनेश कुमार, रिंकू, अंकित, रोहित, डॉ. इंदुमती, मीना यादव, सरोज यादव और अश्वनी कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अर्जुन सिंह यादव के जीवन चरित्र और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान किया।