
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जगदीशपुर गांव में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी कर लगभग 400 कुंतल लहन नष्ट किया और मौके से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 विपिन राय और क्षेत्र-4 अर्पित शुक्ला ने किया। टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और बरामद अवैध शराब के मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सूत्रों के अनुसार, जगदीशपुर गांव में कच्ची शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। आबकारी विभाग ने पहले भी कई बार छापेमारी कर अवैध भट्ठियों को नष्ट किया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद कारोबारी फिर से शराब बनाना शुरू कर देते हैं।
हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस को कच्ची शराब के ठिकानों की भनक तक नहीं लगी। क्षेत्र में समय-समय पर गश्त होने के बावजूद कच्ची शराब निर्माण पर रोक नहीं लग पा रही है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अवैध शराब की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि ऐसे अपराध पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।