
बाराबंकी। देवा मेला 2025 में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मन्ना इलेवन गोंडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबू सोसायटी लखनऊ को 4-1 से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मन्ना इलेवन गोंडा की ओर से आकाश यादव ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल किए, जबकि दिव्यांशु शर्मा ने एक गोल दागा। वहीं बाबू सोसायटी लखनऊ की ओर से राहुल कुमार ने एकमात्र गोल किया। मैच की शुरुआत से ही मन्ना इलेवन गोंडा ने अपनी पकड़ बनाए रखी और विपक्षी टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए।
मैच के पहले 10वें मिनट में आकाश यादव ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, इसके बाद 28वें मिनट में दिव्यांशु शर्मा ने दूसरा गोल दागा। फिर आकाश यादव ने 45वें और 50वें मिनट में लगातार दो गोल करते हुए जीत सुनिश्चित कर दी। बाबू सोसायटी की ओर से राहुल कुमार ने 51वें मिनट में गोल किया, लेकिन तब तक मुकाबला मन्ना इलेवन गोंडा के पक्ष में जा चुका था।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश यादव को मिला, जिन्होंने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विजेता टीम के कप्तान अरमान खान को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने विजेता ट्रॉफी भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “खेल शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्न रखता है। खेल से व्यक्ति में अनुशासन, धैर्य और समान भाव से रहने की सीख मिलती है।”
इस मौके पर जिला सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, देवा मेला आयोजन सचिव मजहर अजीज, महबूब-उर-रहमान, अरमान वारसी, अदील अहमद, मुजीब अहमद, विजय अवस्थी और आशीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।