
बटेश्वर। ऐतिहासिक श्री बटेश्वर नाथ मेले की तैयारियों के बीच निर्माण कार्यों में लापरवाही और घटिया सामग्री के प्रयोग की पोल खुलने लगी है। मेला कोतवाली प्रभारी के आवास के पास बने बाथरूम की टाइलें अपने आप उखड़ने लगी हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य में निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया गया था। इसके चलते कुछ ही दिनों में दीवारों और टाइलों की स्थिति खराब हो गई है। आवास के भीतर बने कमरों की छत से पानी टपकने लगा है और दीवारें सीलन से भर गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छत जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इधर, मेले के बिजलीघर की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। अंदर और आसपास गंदगी फैली हुई है, न रंगाई-पुताई हुई है और न ही कोई सफाई। चारों ओर बदबू और अव्यवस्था का माहौल है। बिजलीघर के पास बना गहरा गड्ढा भी हादसे को न्योता दे रहा है।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और जिला पंचायत से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।