
सीतापुर।जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लखनऊ–सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मरीज सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड से वाराणसी जा रही एक एम्बुलेंस शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे अटरिया क्षेत्र में हिन्द अस्पताल के पास एक पुलिया के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में मरीज और उसके साथ आए तीन लोग शामिल हैं। एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही अटरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अटरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह एम्बुलेंस का अचानक अनियंत्रित होना प्रतीत होती है। वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मृतकों की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि परिजनों को सूचित किया जा सके।