हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश शिकायतें राजस्व, विकास, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी थीं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, ताकि जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
जन सुनवाई के दौरान एक महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया। इसके साथ ही एक व्यक्ति को राशन कार्ड, एक को आयुष्मान कार्ड, और एक को दिव्यांग पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी झा ने विशेष रूप से राजस्व विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि उत्तराधिकार से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना के किसी भी आवेदन को अनदेखा न किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (विरा.) प्रियंका सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।