मिशन शक्ति 5.0: महिलाओं को मिला अधिकार और आत्मनिर्भरता का संबल — एसडीएम सदर ने किया तालाब, आवास व उज्ज्वला लाभ वितरण

हरदोई। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को तहसील सदर सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पात्र महिलाओं को तालाब, आवास, कृषि भूमि आवंटन और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया।

इस अवसर पर श्रीमती पूनम (सरसैया), श्रीमती राजवती (नंदापुरवा) और श्रीमती उमा (गोवर्धनपुर) सहित कई महिलाओं को कृषि और आवास आवंटन पत्र दिए गए। वहीं श्रीमती कलाक (टड़ियावां) और श्रीमती शिवदेवी (अकबर) को तालाब आवंटन से जोड़ा गया।

कार्यक्रम में श्रीमती पार्वती, फूलमती, शांति, रमाकांति, लड़ैती, प्रीति सिंह, माधुरी, सुषमा, कैलाशा, रोली पाल, चमेली देवी, रामदेवी और प्रेमा सिंह सहित कई महिलाओं को वरासत संबंधी अधिकारों के दस्तावेज सौंपे गए।

इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत श्रीमती रिहाना, आसमा, विमला, मुन्नी और रामकुमारी को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी प्रदान की गई। वहीं श्रीमती रेशमा, वनस्पति, शशि देवी, जयदेवी और रेखा को राशन कार्ड वितरित किए गए।

इस अवसर पर लाभान्वित महिलाओं ने प्रशासन और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अब हम अपने परिवार और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम हैं।”

एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य केवल योजनाओं का वितरण नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की दिशा में प्रेरित करना है। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।