
प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के यमुनानगर स्थित हनुमान नगर बाजार में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ़्तार बुलेट सवार ने सड़क पार कर रहे ई-रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक उमाशंकर गौतम (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार ओमप्रकाश बाल-बाल बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट पर तीन युवक सवार थे जो तेज़ गति से आ रहे थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि उमाशंकर हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसका सिर फट गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत चकदोंदी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक उमाशंकर गौतम, पुत्र हरीलाल, नैनी के दुबे तालाब चाका का निवासी था। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के समय वह अपनी बड़ी बेटी को महिला पॉलिटेक्निक, कचहरी रोड, कटरा में दाखिला दिलाने के बाद बैंक में काम के लिए गया था।
टक्कर के बाद बुलेट सवार युवक भागने लगे, लेकिन भीड़ ने एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दो युवक मौके से फरार हो गए। नैनी पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मृतक की पत्नी सरिता देवी, बेटी पूर्णिमा (19) और बेटा सचिन (17) हादसे की सूचना मिलते ही थाने पहुँचे। देर शाम तक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रफ़्तार पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नैनी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से तेज़ रफ़्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हुई है। सितम्बर से अब तक कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं।
लोगों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर पुलिस पिकेटिंग और रात्रिकालीन गश्त न होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
“यह कोई पहला हादसा नहीं, हर हफ्ते कोई न कोई जान जा रही है। पुलिस को अब सख़्ती दिखानी होगी,” — स्थानीय दुकानदार राजेश मिश्रा।