अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को प्रयागराज पुलिस ने धर दबोचा

प्रयागराज। अन्तर्जनपदीय गौ तस्करी में लिप्त रामपुर जिले के चार कुख्यात तस्करों को प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक कार, दो चाकू, रंग-बिरंगी रस्सियां और गौ तस्करी में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, पकड़ में आए इन तस्करों की लंबे समय से तलाश थी। कोरांव थाने में इनके विरुद्ध पहले ही गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी में यमुनानगर एसओजी टीम, कोरांव पुलिस और सर्विलांस सेल ने मुखबिर की मदद ली।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

अकील, पुत्र सकील

अरफाज, पुत्र नवाब हुसैन, निवासी चमरौवा शहजाद नगर

इस्माइल, पुत्र इंताफ अली, निवासी साहिदाबाद केमरी

वसीम, पुत्र बसीर, निवासी कुरैना शहजाद, रामपुर

कोरांव पुलिस ने इनके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की है। नौ अक्टूबर को ही ग्राम बिरहा करपिया में एक ट्रेलर से 33 गोवंश, एक बांका और चाकू बरामद किए जाने के बाद इन चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह परिवार गौ तस्करी का धंधा लंबे समय से चला रहा है और इसमें अच्छा पैसा कमाते हैं। अकील के खिलाफ रामपुर, उन्नाव और कुशीनगर में कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अरफाज के खिलाफ भी शहजादपुर थाने में मामला दर्ज है।