यम द्वितीया पर्व: डीएम और नगर आयुक्त ने घाटों का किया निरीक्षण, दी स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

मथुरा। आगामी यम द्वितीया पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश ने रविवार को नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंगाली घाट, राजा घाट, विश्राम घाट, सती घाट, स्वामीघाट, आसकुंडा घाट, गऊ घाट और जमुनापल्ली पार कच्चे घाटों की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि घाटों और उनसे जुड़े मार्गों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी सफाई की नियमित मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने कहा कि घाटों की डि-सिल्टिंग (गाद हटाने) का कार्य पर्व से पहले पूरा किया जाए। नेचर ग्रीन संस्था को घाटों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, चेतावनी संकेतक और बैनर लगाए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ढके हुए चेंजिंग रूम, खोया-पाया शिविर, शुद्ध पेयजल टैंकर, मोबाइल टॉयलेट्स, और विशेष सफाई टीमें तैनात की जाएंगी। साथ ही घाटों और मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीएम और एसएसपी ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को गहरे जल में जाने से रोकने के लिए लगातार अनाउंसमेंट कराए जाएं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

निरीक्षण के दौरान समाजसेवी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, पार्षद संतोष पाठक, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम गोपाल सिंह, सहायक अभियंता सोमेश कुमार, अवर अभियंता इमरान, शैलेश सिंह, अजय कुमार, और सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा नगर नगर आयुक्त जग प्रवेश के निर्देशानुसार बेहतर ढंग से संपन्न हुई।