झांसी: सरकारी कॉलोनी के आवास में लगी आग, सिंचाई विभाग कर्मी की मौत — फायर ब्रिगेड ने मां को बचाया

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के हाइड्रल कॉलोनी स्थित एक सरकारी आवास में शनिवार देर शाम अचानक लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। घटना में सिंचाई विभाग के कर्मचारी चंदन कोरी की मौत हो गई, जबकि उनकी वृद्ध मां उर्मिला देवी को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर शाम अचानक चंदन कोरी के मकान से गाढ़ा धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, धुआं आग में बदल गया और घर के अंदर से चंदन की चीखें सुनाई देने लगीं।

सूचना मिलते ही लहुची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम ने उर्मिला देवी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, लेकिन अंदर मौजूद चंदन गंभीर रूप से झुलस चुके थे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आग संदिग्ध परिस्थितियों में लगी है। पुलिस ने मौके की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।