प्रयागराज। छोटी दीपावली की खुशियां उस वक्त हादसे में बदल गईं जब घर सजाते समय एक युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया।
घटना रविवार दोपहर नैनी के लक्ष्मी नगर क्षेत्र की है, जहां झालर लगाने के दौरान युवक 33 हजार वोल्ट क्षमता के हाईटेंशन तार से संपर्क में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुप्रकाश राव उर्फ बुलबुल के घर में हुआ। उनका ड्राइवर सूरज छत पर चढ़कर दीपावली की विद्युत झालरें लगा रहा था, तभी ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को छू गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार छूते ही तेज चिंगारी और धमाका हुआ, सूरज के कपड़े मोम की तरह पिघलकर बदन से चिपक गए, और वह छत पर ही गिर पड़ा।
गंभीर रूप से झुलसे सूरज को तुरंत स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईटेंशन तार मकानों के बेहद पास से गुजरा है, जिससे क्षेत्र में पहले भी खतरे की स्थिति बनी रही है। लोगों ने बिजली विभाग से इस पर सुरक्षा इंतज़ाम और तारों के स्थानांतरण की मांग की है।