
गोंडा। जिले के गोंडा-बलरामपुर हाइवे पर गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे नौव्वा गाँव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और बलेनो कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दम्पत्ति विवेक श्रीवास्तव और हिना श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज गोंडा में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इटियाथोक पुलिस मौके पर पहुँची और कार का गेट काटकर शवों को बाहर निकाला।
बताया गया कि मृतक विवेक श्रीवास्तव अपनी पत्नी हिना और तीन बच्चों के साथ मायके से बलरामपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। दोनों के निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
एएसपी मनोज रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे में घायल बच्चों का इलाज जारी है।