खीरी: फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर का मामला

लखीमपुर-खीरी। विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत खमरिया में एक संगठित गिरोह द्वारा ग्राम प्रधान पूनम देवी के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर बनाकर निवास प्रमाण पत्र जारी किए जाने का खुलासा हुआ है। गिरोह के सदस्यों ने मृतक राहुल वाजपेई के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी कर अनुचित लाभ उठाने का प्रयास किया।

जांच में यह सामने आया कि रानी शुक्ला, अपने जीजा और भाई समेत अन्य साथियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से प्रमाण पत्र तैयार कर उसे फर्जी तरीके से हासिल कर चुकी हैं। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को ऐसा प्रमाण पत्र नहीं दिया और न ही वह रानी शुक्ला को जानती हैं।

फर्जी निवास प्रमाण पत्र पर विधवा की फोटो होने और मैगलगंज एवं खमरिया दोनों स्थानों से प्रमाण पत्र जारी किए जाने की बातें मामले की गंभीरता को दर्शाती हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक खीरी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर संगठित गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। मोहल्ले के लोग भी पुष्टि कर रहे हैं कि रानी शुक्ला कभी मैगलगंज में निवास नहीं करती थीं।

मामले की गंभीरता देखते हुए अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।