
एत्मादपुर। कस्बे में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। पुलिस प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि या तो बाईपास बनाए जाएँ या ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए, ताकि एत्मादपुर के निवासियों को भीड़भाड़ और जाम से छुटकारा मिल सके।
दीपावली के पंचोत्सव और गोवर्धन पूजा, भाई दूज के अवसर पर हजारों भाई-बहन अपने-अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचते हैं। इस दौरान जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है।
एत्मादपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने सुबह से ही तहसील चौराहा, बरहन तराहे सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात किया। पुलिस ने सुबह से शाम तक ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जल्द से जल्द बाईपास या ओवर ब्रिज बनने की आवश्यकता है ताकि जाम की समस्या स्थायी रूप से हल हो सके।