आगरा में 5 वर्षीय मासूम का अपहरण, फिरौती मांगते हुए कई बार वीडियो कॉल

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। ज्वैलर्स के 5 वर्षीय बेटे जय वर्मा का अपहरण किया गया, जो अपने बाबा के घर पैदल जा रहा था। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता सोनू वर्मा को मैसेज के जरिए ढाई लाख रुपए की फिरौती की मांग की। आरोपियों ने कई बार वीडियो कॉल करके बच्चे का चेहरा दिखाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय वर्मा अपने घर से बाबा के घर जा रहा था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। उसकी दादी जब जानकारी लेने घर गई तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि एक युवक बच्चे को लेकर चला गया, जबकि उसका साथी एक्टिवा पर खड़ा था।

सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ता बच्चे को सुल्तानगंज की पुलिया पर छोड़ने के एवज में ढाई लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तीव्रता से जांच कर रही है और दोनों अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है।