
लखनऊ, फरहान अख़्तर की आने वाली फिल्म 120 बहादुर एक ऐसी युद्ध गाथा है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेज़ांग ला की जंग पर आधारित है — जहां 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 जांबाज़ सैनिकों ने मौत को मात देकर दुश्मनों के सामने अंतिम सांस तक डटकर मुकाबला किया था।
इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के मेकर्स — एक्सल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज — इस ऐतिहासिक कहानी को देशभर तक पहुंचाने के लिए लखनऊ से फिल्म के ग्रैंड ऑन-ग्राउंड लॉन्च की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, यह इवेंट बेहद भव्य और देशभक्ति के रंगों से सजा होगा। एक्सल एंटरटेनमेंट अपने इनोवेटिव प्रमोशनल आइडियाज़ के लिए मशहूर है, और “120 बहादुर” का यह लॉन्च फिल्म को लेकर देशभर में जबरदस्त चर्चा और जोश पैदा करेगा।
“120 बहादुर” की पूरी कहानी की जान है एक डायलॉग —
“हम पीछे नहीं हटेंगे।”
यह संवाद न केवल सैनिकों के साहस को बल्कि भारत की अडिग भावना को भी दर्शाता है।
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।