
संडीला/हरदोई। संडीला नगर में चल रहे ऐतिहासिक झाड़ी शाह के मेले के दूसरे दिन शानदार दंगल का आयोजन हुआ। दंगल का उद्घाटन पीएम अगेंस्ट की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष शाहनवाज आलम, भाजपा नगर कार्यसमिति सदस्य शकील महमूद और वशिष्ठ अतिथि कुंवर वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कुंवर वीरेंद्र सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल की औपचारिक शुरुआत की। देश-विदेश से आए पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मुकाबले में ईरान से आए इरफ़ान ईरानी और पंजाब के बलवंत के बीच रोमांचक कुश्ती हुई, जो लंबे समय तक चली। दोनों पहलवानों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंततः इरफ़ान ईरानी ने धोबी पछाड़ दांव लगाकर बलवंत को पटखनी दी और मुकाबले में जीत हासिल की।
दंगल में रवि थावर, मुन्ना पंजाब, गुरविंदर पंजाब, मान हरियाणा, कल अजगर राजस्थान, बाबी मिश्रा लखनऊ, सोनू दिल्ली, और भगतौर राजस्थान जैसे नामी पहलवानों ने भी अपनी कुशलता दिखाई। अखाड़े में कदीर पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई।
दंगल देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा रही। कार्यक्रम में शाहनवाज आलम (महिला अध्यक्ष), मैनेजर अबू तालिब, शमीम, पंकज सभासद, गुफरान अहमद, कमेटी के सदस्य, और मीडिया प्रभारी पत्रकार प्रियदर्शी गुप्ता अपने सहायक अंसार अंसारी व अमन गुप्ता के साथ मौजूद रहे।