
खीरी। सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पलिया से दिल्ली जा रही यात्री बस सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक से बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खाई में उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई और अधिकांश यात्री सुरक्षित रहे।
घटना आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को रात करीब 8:30 बजे की है। बस संख्या NL 07 B 1515 पलिया से दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बस भीरा–मैलानी मार्ग के जंगल क्षेत्र में पहुंची, चालक को सड़क पर खड़ा एक खराब ट्रक दिखाई दिया। उसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर बने गड्ढे में उतर गई।
हादसे में बस में सवार चार लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है —
- संगीता पुत्री राजेश, निवासी अभयपुर, थाना पडुआ खीरी, उम्र 18 वर्ष
- पिंकी पुत्री श्याम विहारी, उम्र 18 वर्ष, निवासी अभयपुर
- छुट्टनी पत्नी राजेश, उम्र 40 वर्ष, निवासी अभयपुर
- मुन्नालाल पुत्र रामभरोसे, निवासी रेवती पूर्वा, थाना भीरा बिजुआ
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ (SHC HO बिजुआ) एंबुलेंस की मदद से भेजा गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में रखा। प्रभारी निरीक्षक मैलानी ने बताया कि “बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, केवल मामूली चोटें आई हैं। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।”