सलमान खान दस किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार, तीन लाख से ज्यादा की कीमत का माल बरामद

झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के बोंडापुर निवासी सलमान खान को 10 किलो 800 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान उसकी बाइक पर रखी कपड़े की पोटली से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा मध्यप्रदेश से झांसी लाने और यहां बेचने की फिराक में था।

पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए झांसी पुलिस लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।