छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर अधिकारी बना रहे दबाव: डॉ. राकेश सिंह

बाराबंकी। परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के अव्यवहारिक आदेश को लेकर शिक्षकों में गहरा रोष है। इस आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था न केवल तकनीकी रूप से जटिल है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क और संसाधनों की कमी के कारण यह प्रणाली पूरी तरह से अव्यावहारिक साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए पहले भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाया गया था और तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बाद ऑनलाइन अटेंडेंस पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था।

डॉ. सिंह ने कहा कि अब विभागीय अधिकारी पुनः शिक्षकों पर अनुचित दबाव बनाकर ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कह रहे हैं, जिससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय ने भी 24 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) को पत्र भेजकर इन समस्याओं से अवगत कराया है।

जिला मंत्री उमानाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री सुनील त्रिपाठी और उपाध्यक्ष किरन विश्वकर्मा ने शिक्षकों से अपील की है कि वे 1 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में भाग लेकर शासन का ध्यान शिक्षकों की समस्याओं की ओर आकर्षित कराएं।