लखनऊ में गूंजा ‘दादा किशन की जय’, फरहान अख्तर और टीम ने किया सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ सोमवार को देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर रहा। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ के पहले गाने ‘दादा किशन की जय’ का भव्य लॉन्च इवेंट लखनऊ में आयोजित किया गया, जहां हजारों फैंस ने फरहान अख्तर और उनकी टीम का ज़ोरदार स्वागत किया।

इस ऐतिहासिक मौके पर फरहान अख्तर, गायक सुखविंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के पुत्र नरपत सिंह भाटी, रेजांग ला युद्ध के दो जीवित वीर — सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन रामचंद्र यादव और हवलदार निहाल सिंह (एसएम), साथ ही शहीदों के परिजन और सैकड़ों फैंस मौजूद रहे। जब मंच पर गाना गूंजा — “दादा किशन की जय”, तो पूरा मैदान जयघोष और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

सुखविंदर सिंह की दमदार आवाज़ और सलीम-सुलेमान के जोशीले संगीत ने माहौल में रोमांच भर दिया। गीत के बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जो भारतीय सैनिकों की अदम्य वीरता और देश के प्रति समर्पण को गहराई से अभिव्यक्त करते हैं।

फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की अमर लड़ाई पर आधारित है, जहां 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने हजारों चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं — वह शहीद जिन्होंने अंतिम सांस तक अपने सैनिकों के साथ मोर्चा संभाले रखा।

इवेंट के दौरान फरहान अख्तर ने कहा —

“रेजांग ला के वीर जवानों की कहानी सिर्फ इतिहास नहीं, यह हर भारतीय के दिल की धड़कन है। लखनऊ से इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हमारे लिए गर्व की बात है।”

इस फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रैज़ी’ घई ने किया है, जबकि निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने किया है।

देशभक्ति और साहस की इस सच्ची गाथा पर बनी ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।