लखनऊ के नेक्सा शोरूम में लगी भीषण आग, चार कारें जलकर हुईं राख

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर स्थित नेक्सा शोरूम (बीके मोटर्स) में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे सर्विस सेंटर के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही मिनटों में वहां खड़ी चार कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आसमान में उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

घटना गडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर इलाके की है, जहां दोपहर करीब दो बजे बीके मोटर्स के सर्विस सेंटर में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सर्विस सेंटर के उस हिस्से में लगी थी जहां वाहन सर्विसिंग के दौरान उपयोग में आने वाला डीजल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखा था। कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले चुकी थी। गोदाम से धमाकों जैसी आवाजें आने लगीं, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को बुलाया गया। करीब आधा दर्जन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान धुएं और गर्मी के कारण दमकल कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौके पर फायर ब्रिगेड के प्रभारी के.के. सिंह अपने दल के साथ मौजूद रहे और राहत-बचाव अभियान का नेतृत्व किया। पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और आसपास की सड़क को अस्थायी रूप से बंद करवा दिया ताकि बचाव कार्य में बाधा न आए।

राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, चार कारों के जल जाने से सर्विस सेंटर को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफलता पाई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंचते तो आग पास की इमारतों तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।

फायर विभाग की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। सर्विस सेंटर के मालिक ने भी यही आशंका जताई है। हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और फायर विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। गोदाम के मलबे को ठंडा करने और अंदर तक जांच के लिए फायर विभाग की टीम रात तक वहीं डटी रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ देर तक इलाके में बिजली सप्लाई भी रोक दी गई थी ताकि किसी नए शॉर्ट सर्किट या विस्फोट की संभावना को टाला जा सके। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद आस-पास की दुकानों और घरों को सुरक्षित घोषित किया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग कर दी है।

आग लगने की इस घटना ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है। नगर निगम और फायर विभाग अब शहर के बड़े ऑटो शोरूम और सर्विस सेंटरों की फायर सेफ्टी जांच करने की तैयारी में हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश जगहों पर फायर एक्सटिंग्विशर तो होते हैं, लेकिन सेफ्टी अलार्म और एमरजेंसी एक्जिट की व्यवस्था नहीं होती, जिससे ऐसी घटनाएं विकराल रूप ले लेती हैं।

फिलहाल बीके मोटर्स के गोदाम को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और पुलिस ने मौके को सील कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि राजधानी में फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी आखिर कब तक होती रहेगी।