
शाहाबाद (हरदोई)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुरसेली में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को बिना भेदभाव के समान रूप से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिला है।
उन्होंने बताया कि ग्राम कुरसेली से हरदासपुर तक 1.900 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लोक निर्माण खंड-1, हरदोई द्वारा ₹1 करोड़ 49 लाख 33 हजार की लागत से कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया गया है।
इस अवसर पर एसडीएम अंकित तिवारी, सीओ आलोक राज नारायण, अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) समेत अन्य अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।