लखीमपुर: सीडीओ अभिषेक कुमार का सख्त एक्शन — 10 दिन में हटेंगे जानलेवा बिजली पोल, फोरलेन निर्माण कार्य में आएगी रफ्तार

लखीमपुर खीरी, 31 अक्टूबर।
शहर की मुख्य सड़क डॉन बॉस्को नहरिया से सौजन्या चौक मार्ग पर लगे खतरनाक बिजली के खंभे अब जल्द ही इतिहास बन जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अफसरों को स्पष्ट चेतावनी दी — “आमजन की जान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे, सभी पोल 10 दिन में हट जाएं।”

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कई जगह पोल सड़क के बीच खड़े देखे, जिससे वे भड़क उठे। उन्होंने कहा कि इस तरह के खंभे किसी भी वक्त गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं, इसलिए देरी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने मौके पर ही फोटो खिंचवाकर रिकॉर्ड तैयार करने और हर चिन्हित पोल की निगरानी रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान उन्होंने राजापुर से डॉन बॉस्को नहरिया तक चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य की रफ्तार देखी और अधिकांश पोल शिफ्टिंग पर संतोष जताया, लेकिन बचे हुए 10 प्रतिशत काम को शाम तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को अब और परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

सीडीओ के अचानक निरीक्षण से विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग ने मौके पर ही कार्य तेज करने का भरोसा दिया।
स्थानीय नागरिकों ने सीडीओ की इस सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि “अब उम्मीद है कि खतरनाक खंभों से जल्द राहत मिलेगी और सड़कें सुरक्षित बनेंगी।”