सिंगाही खीरी: नारद मोह की लीला का भव्य मंचन, दर्शक हुए भावविभोर

सिंगाही (खीरी), 31 अक्टूबर।
कस्बे में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के अंतर्गत शुक्रवार की रात रामलीला मेला समिति द्वारा प्रस्तुत नारद मोह की लीला का मंचन भव्यता और भावनाओं से भरपूर रहा। कलाकारों के प्रभावशाली अभिनय और आकर्षक मंच सज्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लीला में दिखाया गया कि नारदजी के अभिमान को दूर करने के लिए भगवान विष्णु स्वयं लीला रचते हैं। कथा में नारद जी का ध्यान, इंद्र द्वारा भेजे गए कामदेव और अप्सरा, विष्णु की माया से सजे नगर और विश्वमोहिनी का प्रसंग अत्यंत रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया।
भगवान विष्णु द्वारा बंदर रूप देकर नारदजी के अभिमान को समाप्त करने वाला दृश्य दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। नारद द्वारा विष्णु को दिया गया श्राप — कि उन्हें भी स्त्री-वियोग का दुख सहना पड़ेगा और पृथ्वी पर बंदर ही उनकी सहायता करेंगे — मंचन का भावनात्मक चरम बिंदु बना।

कलाकारों के सशक्त संवाद और संगीत संयोजन ने दर्शकों को कथा से जोड़े रखा। अंत में नारद जी द्वारा यह स्वीकार करना कि सब विष्णु माया है, लीला को दिव्यता प्रदान कर गया।

कार्यक्रम स्थल पर कमेटी अध्यक्ष सचिंद्र शाह, प्रबंधक प्रवीण शाह, उपप्रबंधक नृपराज शाह, विधिक सलाहकार उमाकांत जायसवाल सहित नगर एवं क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
दर्शकों ने कहा कि “ऐसी लीलाएं केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि ज्ञान और भक्ति का संगम होती हैं।”