
बाराबंकी।
‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ, जिसमें एनसीसी, स्काउट-गाइड के कैडेटों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
बस अड्डा तिराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि बृज बहादुर ने पुष्पांजलि अर्पित की और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का समापन जीआईसी ऑडिटोरियम में हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प लिया।
अपने प्रेरक संबोधन में बृज बहादुर ने कहा कि सरदार पटेल न केवल भारत के लौह पुरुष थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के शिल्पी भी थे। उन्होंने कहा, “563 रियासतों का विलय कर सरदार पटेल ने भारत की अखंडता को मूर्त रूप दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर उनके सपनों को साकार किया है।”
उन्होंने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डीएम शशांक त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, संदीप गुप्ता, रामकुमारी मौर्य, डॉ. विवेक वर्मा, विजय आनंद बाजपेई, नवीन राठौर, राकेश पटेल, रोहित सिंह, और संतोष सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।