
रिपोर्ट: राजेश सरकार, प्रयागराज।
देश के लौह पुरुष और भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर यमुनानगर जोन नैनी में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत 42वीं वाहिनी पीएसी से हुई और नैनी थाना पहुंचकर इसका समापन हुआ। पूरे रास्ते में “अखंड भारत” और “एकता का संदेश” गूंजता रहा। डीसीपी विवेक चंद्र यादव, एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी, नैनी थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम सहित सभी चौकी इंचार्ज, एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
दूसरी ओर, औद्योगिक थाने में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जहां थाना प्रभारी विपिन कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिसकर्मी, बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज के स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। यह दौड़ औद्योगिक थाने से शुरू होकर बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज तक संपन्न हुई।
रन के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उद्घोष से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर रहा। छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों और नागरिकों के जोश ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि भारत की एकता और अखंडता हर भारतीय के दिल में बसती है।