सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फतेहपुर-बाराबंकी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर नगर क्षेत्र में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पटेल चौराहा से हुई, जहां से लोगों ने भारत माता की जय और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों के साथ एकता दौड़ की शुरुआत की। कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने किया।

विधायक वर्मा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद देश की 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया था। उनकी दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र समर्पण आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हम सबको सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए।

विधायक के संबोधन के बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा। इसके बाद रन फॉर यूनिटी की शुरुआत हुई, जो पटेल चौराहा से होकर बेलहरा चौराहा, मंगल बाजार, ब्लॉक तिराहा होते हुए ब्लॉक परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई।

इस मौके पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार वैशाली अहलावत, विकास खंड अधिकारी अदिति श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अनिल वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी, आलोक वर्मा, अंशुमान मिश्र, दिनेश चंद्र पांडेय, हंसराज वर्मा, करुणा शंकर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।