रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में दौड़े स्कूली बच्चे और पुलिसकर्मी

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अमरेन्द्र पाण्डेय व सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

यह मैराथन सिटी पब्लिक स्कूल से आरंभ होकर कटरा बाजार से होते हुए प्रतापगढ़ रोड चुंगी तक पहुंचकर सम्पन्न हुई। दौड़ में थाना प्रभारी अमरेन्द्र पाण्डेय, प्रबंधक आलोक गुप्ता, एसआई संजय सिंह, कांस्टेबल विनीता शुक्ला, कोमल सिंह, पंकज मिश्रा, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, रामचंद्र सिंह, सतेन्द्र शाह, राम भरोस, प्रदीप कुशवाहा सहित स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

थाना प्रभारी अमरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि “यह आयोजन देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।”
वहीं, प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि “यह दौड़ राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने और समाज में आपसी सौहार्द बढ़ाने का प्रतीक है। हम सभी को एकता और अखंडता के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को एकता, भाईचारे और अखंड भारत के महत्व के बारे में जागरूक किया।

मैराथन और रैली में सक्रिय भागीदारी के लिए छात्रों — शिवम् विश्वकर्मा, आयुषी गुप्ता, कृतज्ञ, कृष्ण, ओम, रिशा, शिवांगी, आराध्या, साक्षी, अतिया, आकांक्षा और ज्योतशना — को थाना प्रभारी अमरेन्द्र पाण्डेय, प्रबंधक आलोक गुप्ता व प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।