तहसील समाधान दिवस में सुनी गई 48 शिकायतें, 5 का मौके पर निस्तारण

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। तहसील समाधान दिवस में नवागत गोला उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कुल 48 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि 43 शिकायतें संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए अग्रसारित की गईं।

समाधान दिवस की एक उल्लेखनीय घटना में ग्राम पंचायत तेन्दुआई, ब्लॉक कुंभी की सावित्री देवी का मामला सामने आया। उनका परिवार लंबे समय से गरीबी से जूझ रहा है और राशन कार्ड न बनने से परेशान था। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने स्वयं मामले पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर गोला पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी, तहसीलदार भीमचंद्र, थानाध्यक्ष हैदराबाद सुनील मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला अंबर सिंह, नायब तहसीलदार सर्वेस यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।