गोला खेल महोत्सव का श्वेत कबूतर उड़ाकर भव्य शुभारंभ

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। “युवा शक्ति का उत्सव – गोला खेल महोत्सव” थीम के साथ शनिवार को खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश तिवारी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने श्वेत कबूतर उड़ाकर एवं खेल ध्वज फहराकर किया।

महोत्सव के प्रथम दिन भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने कहा कि “मानसिक व शारीरिक शक्ति के विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है।”
विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश तिवारी ने कहा, “खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाते हैं और नगर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।”
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने कहा कि “गोला खेल महोत्सव नगर की प्रतिभाओं को नई पहचान देगा और उन्हें आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।”

रन फॉर यूनिटी मैराथन का शुभारंभ एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, सीओ रमेश तिवारी और पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने हरी झंडी दिखाकर स्व. राजेंद्र गिरि स्टेडियम से किया। प्रतिभागियों ने स्टेडियम से अशोक चौराहा, मोहम्मदी रोड, विकास चौराहा, अलीगंज रोड, मंडी समिति, भूतनाथ रोड, लखीमपुर रोड होते हुए रतन द्वार तक दौड़ लगाई और स्टेडियम गेट पर समापन किया।

मैराथन में आरिफ ने प्रथम, प्रदीप पाल ने द्वितीय और अजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर गोला खेल महोत्सव संयोजक श्याम मूर्ति शुक्ला सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।